मोहनिया.
42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के निर्देशन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय, बरहुली में एनसीसी कैडेट्स द्वारा निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. एनसीसी पदाधिकारी बलवंत कुमार सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रध्वज को केवल संस्थागत कार्यक्रमों तक सीमित न रखकर हर नागरिक के घर तक पहुंचाना है. यह अभियान तिरंगे से व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है. जब हम अपने घर पर तिरंगा फहराते हैं तो यह न केवल हमारी देशभक्ति को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता का भी संदेश देता है. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिवंश राय पांडे, शिक्षक देवेंद्र नाथ राय, योगेंद्र श्रीवास्तव, रजनीश कुमार सिंह, मोहम्मद सरफराज अली अंसारी, आसिफ अंसारी, गौतम कुमार, राहुल कुमार, बंदना कुमारी, पूनम कुमारी, उत्तम कुमार, प्रभात कुमार, मोरध्वज सिंह, रंगबहादुर गुप्ता, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

