मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बैठक
मोहनिया शहर.
स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल शुक्रवार को आगामी 16 सितंबर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस दिवस पर एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमिनाशक दवा अल्बेंडाजोल सुरक्षित रूप से खिलायी जायेगी. यह दवा बच्चों की आयु और स्वास्थ्य के अनुसार पिलायी जायेगी. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका, आइसीडीएस, बीसीएम, नोडल मित्रा, सीएचओ और आशा फेसिलिटेटर सहित सभी संबंधितकर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान सभी ने मिलकर अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा भी की. वहीं अस्पताल प्रशासन ने कहा कि कृमि मुक्ति अभियान बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. इससे बच्चों में खून की कमी, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, कमजोरी जैसी समस्याओं से बचाव होगा और वे स्वस्थ रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

