=मतदाता जागरूकता को लेकर जगजीवन स्टेडियम में फ्लड लाइट में हुआ मैच भभुआ सदर. लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुधवार को स्वीप कोषांग की ओर से जिला प्रशासन और जिला मीडिया एकादश के बीच रात्रिकालीन क्रिकेट मैच का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित जगजीवन स्टेडियम में किया गया. इस आकर्षक और रोमांचक हुए मुकाबले में मीडिया एकादश की टीम ने जिला प्रशासन की टीम को कड़े संघर्ष में 11 रन से मात दी. मैच की शुरुआत जोश और उत्साह से भरे माहौल में हुई. दोनों टीमों के खिलाड़ी मेरा वोट, मेरा अधिकार संदेश लिखी टी-शर्ट पहनकर मैदान में उतरे. मीडिया एकादश टीम की कप्तानी आनंद सिंह उर्फ मन्नू ने की, जबकि जिला प्रशासन की टीम की कमान डीएम सुनील कुमार ने संभाली. फ्लड लाइट की दुधिया रोशनी में 12-12 ओवर के हुए मैच में टॉस जीतकर मीडिया एकादश ने 82 रन बनाये. जवाब में उतरी प्रशासन की टीम 71 रनों पर सिमट गयी. इस दौरान दोनों ओर से खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्टेडियम में अंत समय तक जुटे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मैच खत्म होने के बाद डीएम सुनील कुमार और डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह ने मौके पर जुटे सभी से आगामी 11 नवंबर को अपने अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट देने की अपील की. अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपने अपने गांव मुहल्ले में जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की. मतदाता जागरूकता को लेकर दूधिया रोशनी में मीडिया और प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन स्वीप कोषांग की ओर से किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

