15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फंदे से लटकर विवाहिता ने दी जान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन

मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन कुदरा. थाना क्षेत्र के लालापुर वार्ड नंबर दो में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता ने फंदे से लट कर अपनी जान दे दी. परिजनों द्वारा इसकी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, मृतका रीति कुमारी 28 वर्ष पति घनश्याम कुमार दुबे लालापुर वार्ड दो के निवासी बताये जाते हैं. इधर, मृतका के पिता ने पुत्री की मौत की सूचना पर पहुंचे दुर्गावती थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी कमलेश पांडेय ने बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. दहेज के लिए मेरी बेटी की हत्या कर दी. उक्त मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि फांसी के फंदे से एक विवाहिता की मौत होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही जानकारी मिलेगी. इधर, मृतका के पिता द्वारा दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने का आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel