रामगढ़. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता अभियान में जीविका, आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकानदार सहित बीएलओ की अहम भूमिका देखी जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कर्मियों द्वारा प्रत्येक दिन हाथों में बैनर लिये गांव की गलियों में घूम घूम कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने को लेकर जीविका दीदी ग्रामीण महिलाओं के बीच जाकर उन्हें वोट का महत्व समझा रही हैं. बीडीओ ने कहा पिछली बार से इस बार ज्यादा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों का काफी सहयोग मिल रहा है. 11 नवंबर को इसके परिणाम प्रखंड क्षेत्र के हर बूथ पर देखने को मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

