चैनपुर. नगर पंचायत हाटा कहने को तो नगर पंचायत है, लेकिन हाटा बाजार में सुविधाओं की बात करें तो परिणाम शून्य ही नजर आता है. हाटा बाजार की मुख्य समस्या जाम है. यहां के बाजार से होकर निकलना लोहे के चने चबाने जैसा है. यहां हाटा बाजार में 100 से 200 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को 20 से 30 मिनट लग जाते हैं, जिससे सिर्फ हाटा बाजार के ही नहीं बल्कि हाटा बाजार करने आने वाले लोग भी परेशान रहते हैं. यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाटा तिमुहानी से तीन तरफ रास्ता जाता है, जिसमें एक ख्रीगावां चौक की तरफ, दूसरा महदाईच की तरफ और तीसरा चैनपुर की तरफ जाता है. आप किसी भी तरफ जाना चाहते हो तो सबसे पहले आपका सामना जाम से ही होगा. हाटा बाजार के जाम से निकलने में ठंड के दिनों में भी पसीने छूट जाते हैं. गुरुवार को भी हाटा बाजार में जाम देखने को मिला, जहां गाड़ियां चल नहीं बल्कि मुश्किल से रेंग रही थी. चिलचिलाती धूप में जाम में फंसे लोग काफी परेशान दिख रहे थे. लोगों का कहना था कि नगर पंचायत बनने के बाद लगा था कि जाम से निजात मिल जायेगी, लेकिन प्रशासन की सुस्ती से अभी तक लोगों को इससे मुक्ति नहीं मिल पायी है. # सड़क पर रिक्शा-ठेला लगने से बढ़ी लोगों की परेशानी हाटा बाजार में सड़क पर ही दुकान सजाने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाटा बाजार में सड़क के किनारे ठेला, रिक्शा लगाये जाने के कारण सड़क पूरी तरह संकरी हो गयी है, जिससे वाहनों को गुजरने में परेशानी होती और हमेशा जाम की समस्या रहती है. आजाद चौक से खरिगावा की तरफ जाने वाली सड़क पहले ही काफी सकरी है, जबकि यहां भी रिक्शा और ठेला लगाया जाता है. इसके कारण इस सड़क पर आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जाम के कारण जहां एक तरफ दुकानदारों को परेशानी होती है, वहीं दूसरी तरफ बाजार करने आये लोग भी परेशान रहते हैं. हालांकि, जाम हटाने का दावा कई बार किया जा चुका है. हाटा बाजार में नगर पंचायत बनने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी तो कई बार करायी गयी, लेकिन कभी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे हाटा बाजार में जाम की समस्या बनी है या यह भी कह सकते है कि प्रतिदिन जाम की समस्या और अधिक भयानक होते जा रही है. # नगरवासियों ने की ट्रैफिक पुलिस की मांग जाम की समस्या से परेशान नगरवासियों ने हाटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग की है. हाटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो जाने के बाद उम्मीद है कि लोगों को जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है. नगरवासियों ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होने के कारण भी जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. इधर-उधर गाड़ियों के पार्किंग के साथ लोग एक तरफ चलें यह सुनिश्चित करना होगा, तभी जाम से छुटकारा मिल सकेगा और इसके लिए यहां ट्रैफिक पुलिस का होना जरूरी है. क्योंकि, जब तक यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं होगी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे. # हाटा में स्थायी टैक्सी स्टैंड होना जरूरी हाटा बाजार में व्यापारियों द्वारा पुलिस बल के तैनाती की मांग की जा रही है. व्यापारियों का कहना है कि हाटा बाजार चैनपुर प्रखंड का सबसे बड़ा बाजार जाता माना जाता है, लेकिन यहां अब तक पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी है. यदि हाटा बाजार में पुलिस बल की तैनाती की जाये, तो पुलिस के भय से भी लोग इधर-उधर गाड़ी पार्क नहीं करेंगे और साथ ही सड़क पर ठेला और इ रिक्शा भी मनमाने ढंग से नहीं लग सकेगा. पुलिस बल की तैनाती के बाद लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकता है. व्यापारियों का कहना है कि ठेला और इ-रिक्शा वालों द्वारा मुख्य सड़क पर कब्जा कर लेने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है, यदि इन लोगों को उचित स्थान दे दिया जाये तो हाटा बाजार को जाम से छुटकारा मिल सकता है. लोगों ने बताया कि यहां कोई स्थायी टैक्सी स्टैंड नहीं होने के कारण इ रिक्शा चालक इधर-उधर मुख्य सड़क पर ही अपने रिक्शा खड़ा कर दे रहे हैं, जिन्हें रोकने टोकने वाला भी कोई नहीं है, जिसके कारण नगर में जाम की समस्या भयावह होती जा रही है. – कहते हैं नगर पंचायत के अध्यक्ष हाटा नगर में जाम सबसे बड़ी समस्या है, इस बात को नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश जायसवाल भी स्वीकार करते हैं. रमेश जायसवाल ने बताया बाजार में जाम की समस्या के लिए उनके द्वारा प्रशासनिक स्तर पर कई बार पत्राचार कर समाधान की मांग की गयी, लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा इस पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया जा रहा है. दो महीना पहले पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला हाटा पहुंचे थे, जहां उन्होंने नगर के व्यापारियों के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक में नगर के व्यापारियों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे, जहां एसपी द्वारा जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया गया था और यहां पुलिस बल की तैनाती करने की भी करने की बात कही गयी थी. लेकिन, अब तक यहां पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी है. बोले थानाध्यक्ष — इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पंचायत हाटा में पुलिस बल की तैनाती के लिए आदेश दिया गया है और जल्द ही यहां पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. क्या कहते हैं लोग – हाटा में जाम की समस्या को लेकर व्यवसाय धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया हाटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था जरूरी है. क्योंकि यदि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं की जाती है तो यहां जाम की समस्या से निजात मिलना मुश्किल है. यदि हाटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाती है, तो हाटा बाजार के लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. – स्वर्ण आभूषण व्यवसायी मनोज सोनी ने बताया हाटा बाजार में जैसा एसपी द्वारा कहा गया था कि पुलिस की व्यवस्था की जायेगी, तो यहां पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए. हाटा बाजार में पुलिस की व्यवस्था होने के बाद जहां एक तरफ लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ यहां के व्यापारी भी अपने आप को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे. – व्यवसायी अर्जुन जायसवाल ने कहा कि हाटा बाजार को यदि जाम से छुटकारा दिलाना है, तो सबसे पहले यहां से अतिक्रमण को हटाना होगा. यदि सड़क से अतिक्रमण को हटा दिया जाये तो अपने आप ही लोगों को जाम से छुटकारा मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

