रामपुर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापक को अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के उपरांत बच्चों का परीक्षा फल इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंट्री करने के लिए निर्देशित किया है. इसकी जानकारी देते हुए लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने गुरुवार को बताया कि बीइओ तेजस्विनी आनंद ने सूचित किया है कि प्रखंड अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के उपरांत विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का परीक्षा फल इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंट्री किया जाना है. इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक को आदेश दिया जाता है कि विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का परीक्षा फल एक सप्ताह के अंतर इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर शत प्रतिशत इंट्री पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा किसी भी स्तर पर उक्त कार्य में लापरवाही या कोताही बरते जाने पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित करना अधोहस्ताक्षरी की बाध्यता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

