मोहनिया शहर. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को उप विकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी निर्वाचन मुख्य कोषांग द्वारा मोहनिया के नॉमिनेशन सेंटरों और चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने नामांकन प्रक्रिया से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. विधानसभा चुनाव को लेकर डीडीसी मोहनिया पहुंचे, जहां पहले अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा के लिए नामांकन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये. इसके साथ ही अनुमंडल के कुदरा स्थित परसथुआ एसएसटी चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां तैनात दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सभी वाहनों की सघन जांच करने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की जब्ती (शराब, नकद राशि, मादक पदार्थ या अन्य संदिग्ध वस्तु) की सूचना तुरंत संबंधित पदाधिकारी को दी जाये. इसके साथ ही अकोढ़ी स्थित समेकित जांच चौकी का भी उन्होंने निरीक्षण किया और सभी निगरानी दलों को सतर्कता व सूक्ष्मता से जांच करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन प्रक्रिया को पूर्णतः स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाये, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस संबंध में डीडीसी सूर्यप्रताप सिंह ने बताया मोहनिया नामांकन सेंटर के साथ परसथुआ और अकोढ़ी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया. जहां किस तरह से वाहनों की जांच और लोगों से कैसा व्यवहार करना है, इसको लेकर निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

