कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत चिपली और छज्जुपुर गांव में कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कई किसान शामिल हुए. चौपाल में विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कृषि विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं, बीज उत्पादन, जैविक खेती, कृषि यंत्रीकरण व आत्मा विभाग द्वारा कराये जाने वाले परिभ्रमण व प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी. मौके पर कालिका सिंह कृषि समन्वयक, अनिरुद्ध सिंह किसान सलाहकार, रिशू कुमार एटीएम, अनुराधा, वीरेंद्र सिंह, रवि कुमार, सानंद कुमार सिंह आदि अन्य कई किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

