प्रतिनिधि, रामगढ़
रविवार को थाना परिसर में सम्राट अशोक क्लब की प्रेरणा से राष्ट्र चिह्न अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया गया. यह कार्यक्रम राष्ट्रधर्म, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की. इस अवसर पर सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय महाप्रबंधक डॉ आरपी मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ मौर्य, बिहार प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी डॉ मनोज कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मौर्य, महासचिव प्रो शिवब्रत मौर्य सहित बड़ी संख्या में क्लब कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित रही. थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रधर्म सबसे बड़ा धर्म है, उन्होंने जोर देकर कहा कि अशोक स्तंभ हर पदाधिकारी और नागरिक को राष्ट्रधर्म, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि यह समय की आवश्यकता है कि समस्त सरकारी विद्यालय, विश्वविद्यालय और प्रशासनिक कार्यालयों में अशोक स्तंभ स्थापित कर देशभक्ति की भावना को और भी मजबूती से लोगों तक पहुंचाया जाए. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से भी इस दिशा में युद्धस्तर पर काम करने की अपील की. वहीं जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मौर्य ने कहा कि अशोक स्तंभ भारत की आन, बान और शान का प्रतीक है. इसे 26 जनवरी 1950 को राष्ट्र चिह्न के रूप में स्वीकार किया गया था. उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है कि सम्राट अशोक के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर सभी देश के विकास के लिए पूरी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करें. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के साथ हुआ. उद्घाटन समारोह में पुलिसकर्मी, विजय बहादूर मौर्य, शिववचन सिंह, भीष्म सिंह, बुद्धशरण मौर्य, पूर्व मुखिया जोगिंदर सिंह, मुखिया प्रदीप मौर्य, पंकज वर्मा, अनिल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

