पटेल कॉलेज मैदान और पीएम के कारकेड के साथ विशेष मेडिकल टीम रहेगी तैनात
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सात नवंबर शुक्रवार को भभुआ में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिये विशेष तैयारी की जा रही है. डीएम सुनील कुमार के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ चंदेश्वरी रजक लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. पीएम मोदी की सभा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहें, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष टीम गठित की गयी है.इन टीमों को अलग-अलग मेडिकल कैंप में तैनात किया जायेगा, जो सभा स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे. इन कैंपों को एंबुलेंस, आवश्यक दवाएं, वैक्सीन, स्वास्थ्य उपकरण और इमरजेंसी ट्रीटमेंट की सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.
सिविल सर्जन ने बताया कि सभा के दिन किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. मेडिकल टीम में शामिल सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गय हैं और उन्हें ड्यूटी स्थल पर समय से उपस्थित रहने के निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की इस तैयारी का उद्देश्य प्रधानमंत्री की सभा को स्वास्थ्य दृष्टिकोण से पूरी तरह सुरक्षित और सफल बनाना है और इसके साथ ही, सभा में आने वाले हजारों लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करना भी विभाग की प्राथमिकता है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन और अन्य विभागों के बीच समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सात नवंबर का दिन भभुआ के लिए एक सुरक्षित और ऐतिहासिक अवसर साबित हो.सभास्थल पटेल कॉलेज में दो डॉक्टरों के साथ मेडिकल टीम रहेगी मुस्तैद
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि पीएम की सभा को लेकर दो मेडिकल टीम तैनात रहेगी.एक टीम पीएम के सभास्थल पटेल कॉलेज में तैनात रहेगी. पटेल कॉलेज में जीवन रक्षक दवाओं और मेडिकल संसाधनों के साथ जेनरल फिजिशियन डॉ विनय कुमार तिवारी और डॉ अभिलाष चंद्रा के अलावा जीएनएम बनवारी लाल शर्मा और रोजलीन दास की ड्यूटी लगायी गयी है. जबकि एक मेडिकल टीम भैरोपुर स्थित हेलीपैड स्थल से सभास्थल तक पीएम के कारकेड में शामिल रहेगी. पीएम के काफिले में शामिल रहने के लिए एंबुलेंस और जीवन रक्षक दवा और उपकरणों के साथ सर्जन डॉ धनन्जय कुमार सिन्हा, मूर्छक डॉ अरविंद कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रवि प्रकाश रंजन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन प्रकाश के अलावा जीएनएम पुष्पेंद्र शर्मा और मनोज मीणा की ड्यूटी लगायी गयी है. जबकि सभास्थल पर ही तीसरी टीम भी रहेगी. तीसरी मेडिकल टीम में जेनरल फिजिशियन डॉ विंध्याचल सिंह, मूर्छक डॉ संदीप कुमार, जीएनएम रेखा कुमारी और अशोक कुमार की ड्यूटी लगायी गयी है.सदर अस्पताल में भी सीसीयू के साथ मेडिकल टीम रहेगी मुस्तैद
पीएम के सभा को लेकर सदर अस्पताल में भी मेडिकल टीम तैनात रहेगी. उपाधीक्षक डॉ विनोद ने बताया कि पीएम की सभा को लेकर सदर अस्पताल में विशेष चिकित्सा कक्ष तैयार किया गया है. जिसमें सीसीयू के अक्वे हाइ एंड वेंटिलेटर, पोर्टबल वाइपैक, कार्डिएक मॉनिटर, मल्टीपारा, डीएएफआइबीआरआइ लेटर की सुविधा बहाल की गयी है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये डॉक्टर और पारा मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहेगी. टीम में जेनरल सर्जन डॉ दिनेश चौहान, मूर्छक डॉ रजनीकांत, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सीतेश कुमार और जीएनएम अनिता कनौजिया और लक्ष्मण की ड्यूटी लगायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

