कार्तिक पूर्णिमा की रात देव दीपावली का भव्य आयोजन चैनपुर. कार्तिक पूर्णिमा की रात बुधवार को चैनपुर बाजार स्थित प्राचीन श्री हरसू ब्रह्म मंदिर में देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया. श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस अवसर पर मंदिर परिसर को 8000 दीपों से सजाया गया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र अद्भुत आलोक से नहा उठा. रात होते ही दीपों की झिलमिलाहट ने ऐसा दृश्य उपस्थित किया कि श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर देखते रह गये. देव दीपावली के इस पर्व पर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूरदराज से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. मंदिर परिसर के अलावा मुख्य द्वार, सीढ़ियां व रास्ते तक दीपों की कतारों से सुसज्जित किये गये थे. दीपों की लौ हवा में झिलमिलाती रही और पूरे माहौल में एक दिव्य आभा फैल गयी. आयोजन का यह दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा और देखने वालों की भीड़ देर रात तक मंदिर परिसर में बनी रही. इस मनोहर दृश्य को श्रद्धालु व स्थानीय लोग अपने मोबाइल में कैमरा से कैद कर रहे थे. मंदिर की सजावट और दीप प्रज्वलन में प्रदीप तिवारी, मन्नु तिवारी, श्याम मोहन तिवारी, रत्नदेव त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए मंदिर जाने वाले रास्ते पर रंगोली भी बनायी गयी थी. रंग-बिरंगे फूलों और डिजाइन से सजी रंगोली ने मातृभूमि की परंपरा को जीवंत कर दिया. मंदिर के प्रांगण में गूंजते भजन, पूजा अर्चना और दीपों की पंक्तियों ने इस धार्मिक आयोजन को और भी भव्य बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

