दुर्गावती. मंगलवार को स्थानीय मुख्यालय बाजार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने एचपीवी का टीका लगाया. उक्त टीम में अंजनी कुमारी, पूनम चेहरिया, शबनम खातून आदि कर्मी शामिल रहे. टीकाकरण कार्य दिन के लगभग 10.30 बजे सुनिश्चित किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि नौ से 14 वर्ष की 30 बच्चियों को यह टीका लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

