कर्मनाशा. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे अंबिका यादव की हालत बुधवार की सुबह अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है. डॉक्टरों द्वारा उनके ब्रेन का शाम सात बजे ऑपरेशन किया गया है. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक अंबिका यादव की बुधवार की सुबह करीब छह बजे तक तबीयत ठीक थी. सात बजे उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में उन्हें ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनके ब्रेन का ऑपरेशन किया गया है. ऑपरेशन के बाद उन्हें आइसीयू में रखा गया है. इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को मिलते ही काफी संख्या में लोग ट्राॅमा सेंटर वाराणसी पहुंच गये. पूर्व विधायक के भतीजे और रामगढ़ के विधायक सतीश यादव उर्फ पिंटू भी बुधवार से ही ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में रुके हैं. विधायक सतीश यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि पूर्व विधायक अंबिका यादव अभी वेंटिलेटर पर आइसीयू में भर्ती है. उनके ब्रेन का ऑपरेशन हो गया है. हजारों लोगों की दुआ उनके साथ है. सभी लोग उनको जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

