6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैमूर में एक ही परिवार के पांच बच्चों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

भभुआ में एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गयी है. पांच बच्चों की मौत नहाने के दौरान डूब जाने से हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. दिल दहला देने वाली यह घटना करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव की है.

कैमूर. भाईदूज से ठीक पहले कैमूर के भभुआ में एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गयी है. पांच बच्चों की मौत नहाने के दौरान डूब जाने से हुई है. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. दिल दहला देने वाली यह घटना करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव की है. मृतकों की पहचान धवपोखर गांव निवासी शिक्षक सुशील राम की तीन बेटियां 12 वर्षीय अनु प्रिया, 10 वर्षीय अंशु प्रिया और 8 साल की मधु के अलावा सुशील राम के छोटे भाई सुनील राम की 4 साल के बेटी अपुर्वा कुमारी और सुशील राम की बहन रिंकू देवी का चार वर्षीय बेटा अमन शामिल हैं. वहीं इस हादसे मे परिवार के ही तीन अन्य बच्चों की जान बाल बाल बच गई है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परिवार के लोग सोमवार की सुबह धान काटने के लिए खेत में गए थे. सभी बच्चे खाना पहुंचाने के लिए खेत में गए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान तालाब में स्नान करने के लिए उतर गए. इस दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए जबकि तीन बच्चे अभी किनारे पर थे. बच्चों को डूबता देख ग्रामीणों ने तालाबा में छलांग लगा दी. तीन बच्चों को तो बचा लिया गया, लेकिन पांच अन्य बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Also Read: बिहार के पांच जिलों में एनएच निर्माण का काम लटका, सामने आयी बड़ी वजह

मुआवजा देने की तैयारी कर रहा प्रशासन

ग्रामीणों की सूचना पर करमचट थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह पहुंचे. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल वाहन से भिजवाया. सीओ ने इस घटना की जांच के लिए अंचल के नाजिर विकास कुमार को धवपोखर गांव में भेजा है, जो इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर पीड़ित परिजनों को सहायता राशि मिलेगी.

अमन की मां के पीछे चले गए थे बच्चे

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक सुशील की बहन विभा देवी खेत पर फसल देखने गई थी. बच्चे उसे देख उसके पीछे-पीछे चले गए. बच्चे ताल के पास खेलने लगे और विभा यानी मृत अमन की मां खेत में काम में व्यस्त थी. उसे पता नहीं चला कि बच्चे आए हैं. क्योंकि उसकी नजर बच्चों पर नहीं पड़ी थी. बच्चे उत्तर तरफ ताल के पास थे और विभा दक्षिण ओर खेत में.

रोते अंकित पर दीपक की पड़ी नजर

धवपोखर गांव से 700 मीटर दक्षिण फकिराना ताल की ओर गांव का युवक दीपक कुमार शौच करनेके लिए गया था. उसकी नजर ताल के तट पर बैठकर रो रहे शिक्षक सुशील कुमार के छह वर्षीय बेटा अंकित कुमार पर पड़ी. दीपक ने उससे पूछा तो उसने बताया कि दीदी लोग ताल में डूब गई हैं, इसलिए रो रहा है. दीपक नेशोर मचाया तो खेत, गांव व घर में काम कर रहे लोग ताल की ओर दौड़ पड़े. फिर बच्चों को ग्रामीणों ने ताल सेबाहर निकाला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel