चैनपुर. थाना क्षेत्र के अमाव गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें परिजनों द्वारा चैनपुर थाना लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायलों में अमाव गांव निवासी लल्लन राम के पुत्र पप्पू राम, इसके चचेरा भाई उमाशंकर कुमार व इनके पुत्र नीलेश कुमार शामिल बताये जाते हैं. इस मारपीट से संबंधित आवेदन पप्पू राम द्वारा चैनपुर थाने में दिया गया है. दिये गये आवेदन में उसने बताया है कि वह गांव के पश्चिम पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी गांव के ही मनु सिंह व उनके पुत्र अंकित सिंह लाठी डंडा लेकर आये और गाली गलौज करते हुए अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पप्पू राम ने बताया कि उसे बचाने के लिए उनके चचेरे भाई उमाशंकर कुमार व पुत्र नीलेश कुमार आये, तो उनके साथ भी दोनों पिता पुत्र ने मारपीट की. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

