चैनपुर.
थाना क्षेत्र के खरिगांवां गांव निवासी चंद्रमा उपाध्याय की बाइक चोरों ने उस समय चुरा ली, जब वे खेत घूमने के लिए गये थे. उन्होंने सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी की और खेत की ओर चले गये. खेत घूम कर लौटने पर देखा कि बाइक अपने स्थान से गायब है. इसके बाद उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला. अंततः वे चैनपुर थाना पहुंचे और चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करायी. चंद्रमा उपाध्याय ने बताया कि उनकी बाइक नीले रंग की होंडा है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बाइक की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

