21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत मिलेंगी विशेष सुविधाएं

बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है

चांद. बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है. साथ ही गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है. यहां खेल खेल के साथ बच्चे विद्यालय से पूर्व की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सकें. लेकिन, अभी तक आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन हैं, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत विशेष सुविधाएं प्रदान करने जा रही है. अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र को इस कार्यक्रम के तहत विशेष सुविधाएं प्रदान की जायेगी. विभाग सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलइडी टीवी, आरओ वाटर, वाल पेंटिंग, पंखा और बैठने हेतु कुर्सी आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारी में है. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में काफी सुधार हो सकता है और बच्चे आनंद के साथ स्कूल से पूर्व की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन गिलानी ने बताया कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत सभी केंद्रों पर एलइडी टीवी, आरओ वाटर, पेंटिंग, पंखा और बैठने हेतु कुर्सी आदि अन्य कई उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel