12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरीफ और बाजरे की फसल में रोग प्रबंधन पर दी जानकारी

किसान पाठशाला में कृषि वैज्ञानिकों ने दिये कई सुझाव

कुदरा.

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवार अंतर्गत फुली गांव में मंगलवार को खरीफ किसान पाठशाला का तृतीय सत्र आयोजित किया गया. यह पाठशाला एक हेक्टेयर में लगी बाजरे की खेती के संचालक किसान रवींद्र तिवारी के प्रक्षेत्र पर आयोजित की गयी. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार और उप परियोजना निदेशक आत्मा नवीन कुमार सिंह ने फसल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बाजरे और धान की खेती में लगने वाले कीट और रोग, उनके प्रबंधन और रोकथाम के तरीकों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी. खाद और उर्वरक की उपलब्धता को लेकर किसानों में चर्चा हुई, जिस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले में खाद की भरपूर उपलब्धता है. उन्होंने बताया कि आत्मा योजना द्वारा आयोजित किसान पाठशालाओं के माध्यम से किसानों को विभिन्न परामर्श प्रदान किए जाते हैं. किसानों को अन्य फसलों में रोग और कीट प्रबंधन के लिए भी सुझाव दिये गये और कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा के नीरज कुमार चौधरी का मोबाइल नंबर 9472916435 साझा किया गया, जिससे वे अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा धान में लगने वाले शीट ब्लॉस्ट रोग और उसकी दवा के बारे में भी जानकारी दी गयी. पाठशाला में क्षेत्र के चयनित किसान बढ़-चढ़कर शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार और मनीष कुमार सिंह ने किया. इसमें अशोक कुमार सिंह, बृजेश तिवारी, बिजेंद्र सिंह सहित कई अन्य किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel