भभुआ शहर. जिले में आत्मा योजना के तहत किसानों को उन्नत बागवानी तकनीक से परिचित कराने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा में पांच दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. यह शिविर 26 सितंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक प्रखंड से 2-3 किसानों को चुनकर कुल 30 किसानों को चिह्नित किया गया है. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सीमा कुमारी ने किसानों को आधुनिक तकनीक की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से फल, सब्जी और फूलों की खेती करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पारंपरिक खेती की तुलना में आधुनिक बागवानी तकनीक के फायदे भी बताये. सीमा कुमारी ने कहा कि पौधों का सही चयन, मिट्टी की जांच, पौधारोपण की विधि, उर्वरक का संतुलित उपयोग और समय-समय पर फसल प्रबंधन से उत्पादन में कई गुना वृद्धि की जा सकती है. उन्होंने किसानों को जलवायु के अनुसार फलदार वृक्षों के चयन और पौधशाला प्रबंधन की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को सब्जियों की नर्सरी तैयार करने, ग्रीन हाउस और पॉली हाउस तकनीक के लाभ, टपक एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की विशेषताएं और कम लागत में अधिक उपज प्राप्त करने के तरीके बताए गए. साथ ही उन्हें जैविक खाद बनाने और उसके उपयोग की विधि भी सिखायी गयी. इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रभात कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

