रामपुर.
प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर अंचल एवं प्रखंड कर्मियों ने शपथ ली. कार्यक्रम में कृषि विभाग आत्मा के एटीएम पवन सिंह ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और देश व समाज के विकास में उनकी अहम भूमिका है. इसलिए आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक संख्या में युवा जुड़ें. उन्होंने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम सबको एकजुट होकर प्रतिज्ञा करनी होगी कि न केवल अपने समुदाय, परिवार और मित्रों को, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त बनायेंगे. बदलाव की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए, तभी समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है. शपथ के दौरान कहा गया कि सत्यनिष्ठा के साथ यह संकल्प लेते हैं कि हम आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे और न ही दैनिक जीवन में शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल होंगे. देश को नशा मुक्त बनाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

