10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में हुई मारपीट, आठ लोग गिरफ्तार

दोनों पक्षों की ओर से थाने में दिया गया आवेदन

रामगढ़.

थाना क्षेत्र के तरैथा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों ने 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के तरैथा गांव निवासी अनवर अंसारी, अकबर अंसारी, नासिर अंसारी, वाहिद अंसारी, इजहार मियां, संजय यादव, रामेश्वर यादव व प्रशांत यादव शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को तरैथा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त मामले में थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि तरैथा गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई है. दोनों पक्ष से 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अन्य की आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel