चैनपुर. थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ की तलहटी में स्थित इस्माइलपुर गांव में न्यायालय के निर्देश पर बीते 10 अगस्त की शाम जमीन का दखल दिलाने गयी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी पर किये गये हमले व पथराव के मामले में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में इस्माइलपुर गांव निवासी हनुमान राम, हरी राम, शिवकुमार राम, मुन्ना राम, विद्या राम, उमेश राम, हनुमान राम की पत्नी सीता देवी व चौकी राम की पुत्री ममता देवी है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस हमले में महिला पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गये थे. इस घटना के बाद तत्कालीन अंचलाधिकारी बब्बन पाल के चैनपुर थाने में 40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया पुलिस व प्रशासन पर हुए पथराव व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में अब तक चार महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

