फोटो 8 प्रखंड कार्यालय परिसर अधौरा में वंदे मातरम् का जय घोष लगाते कर्मी अधौरा. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रखंड कार्यालय के समीप प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ वंदे मातरम् का जयघोष लगाये हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया. यहां कुछ देर तक प्रखंड कार्यालय परिसर वंदे मातरम् के जयघोष से गुंज उठा. इसके साथ ही राष्ट्रीय गीत के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर नाजीर अनूप कुमार पांडेय, आलोक कुमार, शशिकांत पांडे, अबलु गोपी, जैनुयल बसर इत्यादि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

