रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थिलोई से धवपोखर जाने वाले लिंक पथ दर्जनों जगह गड्ढों में तब्दील है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. इस पथ की लंबाई करीब दो किलोमीटर है. इस पथ के बदहाल हो जाने से थिलोई, दामोदरपुर, बनौली, लिल्ली, चनरोदया सहित एक दर्जन गांवों की करीब 10 हजार आबादी प्रभावित है. लिल्ली के धनंजय तिवारी, थिलोई के अजय सिंह व सोनू सिंह, धवपोखर के नगेंद्र पाठक, बड़कागांव के पुष्कर पांडेय आदि लोगों ने बताया कि यह लिंक पथ बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही पथ सिसवार तेनुआ पथ में धवपोखर गांव के पास जुड़ता है. इस तरह यह दो जिला रोहतास व कैमूर को जोड़ता है. यह पथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से करीब सात वर्ष पहले बनाया गया है. जगह जगह गहरे गड्ढे होने के चलते इस पथ पर अक्सर चलने वाले इ-रिक्शा, टेंपो, जिप, ट्रैक्टर, कार सहित सवारी वाहन चालकों में भय बना रहता है, कब गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाये या अनियंत्रित होकर कब पलट जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता है. जबकि, बारिश के समय इन गड्ढों में पानी भरने पर परेशानी और अधिक बढ़ जाती है. इस रास्ते चलने वाले राहगीरों के साथ वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

