प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
23 से 28 सितंबर तक आयोजित होनेवाले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब तक 190 विद्यालयों से कुल 4600 आवेदन जमा किये गये हैं. गौरतलब है कि महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देश पर जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग बिहार राज्य पटना और जिला प्रशासन कैमूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाना है. विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व खिलाड़ियों के सहभागिता के लिए उनका पंजीयन व निबंधन प्रपत्र संधारित करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर तक निर्धारित था. लेकिन, जिले के सभी विद्यालयों प्रतिभागियों का पंजीयन व निबंधन पर पत्र आशा अनुकूल प्राप्त नहीं होने के कारण पंजीयन निबंध पत्र संधारित करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक विस्तारित की गयी थी. जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर -14,17 और 19 आयु वर्ग के लगभग 190 विद्यालयों के कुल 4600 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल की तुलना में 2000 अधिक है. इनमें सबसे अधिक दलीय खेल कबड्डी में लगभग 120 टीमें भाग ले रही हैं, जबकि एकल खेल एथलेटिक्स खेल विद्या में 100 मीटर दौड़ में लगभग 250 खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. जिला खेल कार्यालय में खिलाड़ियों के निबंधन व स्क्रूटनी के लिए शारीरिक शिक्षक दिलीप कुमार पटेल, शौकत अली गद्दी, पप्पू कुमार, इम्तियाज अली, रमेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रविंद्र पासवान उमेश प्रसाद राजीव कुमार, अशरफ अली, रिंकू अंसारी को विभिन्न प्रखंडों में लगाया गया है. जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में चयनित खिलाड़ी आगामी प्रमंडल स्तर पर आयोजित खेल में भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

