चैनपुर.
प्रखंड क्षेत्र के हाटा बाजार में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता डिंपल जायसवाल और संचालन बबलू जायसवाल ने किया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी रघुवंश राम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 25 सितंबर तक साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से संपर्क करेंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवारे के तहत मनाया जायेगा. डिंपल जायसवाल ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कार्यकर्ता एक-एक पेड़ लगायेंगे. इस अवसर पर नगर उपसभापति प्रदीप केसरी, अमित सिंह, बबलू जायसवाल, अर्जुन जायसवाल, अविनाश, विजय गुप्ता, मनोज चौहान, अंगद उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

