हथियारबंद युवकों ने चार चक्का गाड़ी पर हमला कर किया क्षतिग्रस्त
आधा दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद प्राथमिकी के लिए आवेदन
प्रतिनिधि, मोहनिया शहर.
थाना क्षेत्र के मुजान पंचायत सरकार भवन के समीप रविवार को डंड़वास मुखिया के परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर डंड़वास पंचायत के मुखिया राजेश प्रसाद की पत्नी आरती देवी ने मोहनिया थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. थाना में दिये आवेदन में बताया कि 14 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे वह अपनी पुत्री ज्योति कुमारी को इलाज कराने के लिए अपने पुत्र कृष्णा के साथ निजी गाड़ी से मोहनियां जा रही थी. इसी दौरान पंचायत भवन के समीप सड़क किनारे पांच युवक खड़े मिले, उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया और जब गाड़ी रुकी तो चंदा मांगने की बात कहने लगे. इसी बीच एक युवक ने आवाज देकर बुलाया, जिसके बाद पेड़ की आड़ से हथियार बंद सोनू तिवारी, बबलू तिवारी, विनय पांडेय और अजय तिवारी निकल आये. सभी हाथों में कट्टा, बंदूक और डंडा लिये हुए थे. आरोप है कि उन्होंने गाड़ी रोककर महिला व उनके पुत्र को जान से मारने की नीयत से घेर लिया और कृष्णा को वाहन से उतारने की कोशिश करने लगे. किसी तरह पुत्र ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन, इस दौरान लोगों ने हमला कर वाहन का अगला शीशा तोड़ दिया. हमलोग किसी तरह जान बचाकर आगे की ओर भागे. कुछ दूरी पर सड़क किनारे लगभग 15 लोगों की भीड़ मोटरसाइकिल के साथ खड़ी थी, जिनके हाथों में भी अवैध हथियार थे. इन सभी ने हमारी गाड़ी को रोकने और हमला करने का प्रयास किया. इस दौरान हमारी गाड़ी से सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल में भी टक्कर लग गयी. हमलोग किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने गांव समहुता की ओर भागे.
फायरिंग कर अपने साथी को छुड़ा ले गये बाइक सवारमोहनिया थाना क्षेत्र के लाहुरबारी बहुआरा गांव के पास एनएच 30 पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया. लेकिन, इसी बीच उसके साथी मौके पर पहुंच गये और फायरिंग कर उसे छुड़ा कर ले भागे. बताया जाता है कि डंड़वास मुखिया के परिवार से मुजान पंचायत भवन के पास हुए घटना के बाद आरोपित युवक बाइक से भाग रहे थे. इसी दौरान लाहुरबारी बहुआरा गांव के ओवरब्रिज के समीप उसने साइकिल सवार को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान लाहुरबारी बहुआरा गांव निवासी राम चरण राम के पुत्र जवाहिर राम के रूप में हुई है. इधर, ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया, लेकिन तभी पीछे से पहुंचे उसके साथियों ने चार राउंड फायरिंग कर मौके पर दहशत फैला दी और आरोपित युवक को छुड़ा कर फरार हो गये. अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी रही.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि डंड़वास मुखिया के परिवार पर जानलेवा हमला के मामले में उनके पत्नी ने आवेदन दिया है. मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जहां तक लाहुरबारी बहुआरा गांव के पास साइकिल सवार को धक्का के बाद फायरिंग कर आरोपित को छुड़ाने के घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

