34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कैमूर में मौसी के घर आये युवक का शव दुर्गावती नदी से बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

दुर्गावती नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया. नदी में युवक के शव की जानकारी मंगलवार को तब हुई, जब नरहन गांव के लोग दुर्गावती नदी के तट की तरफ शौच के लिए गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

कैमूर जिले के रामगढ़ में मंगलवार को थाना क्षेत्र के नरहन गांव के समीप दुर्गावती नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया. हालांकि, लोगों द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि युवक की मौत नदी में डूबने से हो गयी है. मृतक युवक मौसी के घर लबदेहा आया हुआ था. जानकारी के अनुसार बीते रविवार को मोहनिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के रहनेवाला गुड्डू राम का 22 वर्षीय बेटा दिलीप राम अपनी मौसी के घर रामगढ़ के लबदेहा आया था. जिसका शव नदी से बरामद किया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.

नहरन गांव से समीप दुर्गावती नदी में मिला शव

इधर पंचायत के मुखिया विजय कुमार ने कहा कि उक्त युवक लबेदहा गांव अपनी मौसी के घर रविवार को आया था. उसकी मौत नदी में डूबने से हो गयी. नदी में युवक के शव की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई, जब नरहन गांव के लोग गांव से सटी रामगढ़ व मोहनिया प्रखंड को विभाजित करने वाली दुर्गावती नदी के तट की तरफ शौच के लिए गये. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने नदी में एक शव को देखा. इसके बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंचे नरहन जमुरना पैक्स अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह द्वारा घटना की जानकारी थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव को दी गयी.

Also Read: Patna: कोर्ट के आदेश पर IAS संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव पर FIR, मामले की जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि नदी के इस पार से उस पार आने जाने के लिए रखे गये बिजली के सीमेंटेड पोल के सहारे युवक के नदी पार करने के दौरान नदी में गिर कर मौत हुई हो गयी है. इधर, युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद मोहनिया के पट्टी गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें