17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब, कैश, मादक पदार्थ बरामदगी पर तत्काल वरीय अधिकारी को करें सूचित : डीडीसी

KAIMUR NEWS.मोहनियां अनुमंडल के अखनी स्थित एसएसटी चेक पोस्ट पर बुधवार को उप विकास आयुक्त-सह-वरीय प्रभारी निर्वाचन मुख्य कोषांग सूर्य नारायण सिंह ने निरीक्षण किया.

डीडीसी ने अखनी स्थित एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

भभुआ नगर.

मोहनियां अनुमंडल के अखनी स्थित एसएसटी चेक पोस्ट पर बुधवार को उप विकास आयुक्त-सह-वरीय प्रभारी निर्वाचन मुख्य कोषांग सूर्य नारायण सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस के जवान और अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव अवधि के दौरान सभी वाहनों की कड़ी निगरानी की जाये. साथ ही वाहन जांच के दौरान शराब, नकद राशि, मादक पदार्थ या किसी अन्य संदिग्ध सामग्री की बरामदगी होती है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित उच्च अधिकारी को दी जाये, ताकि आवश्यक कार्रवाई शीघ्र हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाये रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व सतर्कता के साथ जांच अभियान निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेक पोस्ट की कार्यप्रणाली और सुविधाओं की भी समीक्षा की. साथ ही निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने खुद भी कई वाहनों की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel