13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोमवार व शुक्रवार को बिजली कार्यालयों में होगी शिकायतों की सुनवाई

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विद्युत विभाग ने नयी व्यवस्था लागू की है.

भभुआ शहर. बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विद्युत विभाग ने नयी व्यवस्था लागू की है. इसके तहत अब आम लोग सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को विद्युत कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. यह व्यवस्था 19 जनवरी से प्रभावी होगी. सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह के इन दो कार्य दिवस में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अवर प्रमंडल तथा प्रशाखा स्तर के सभी कार्यालयों में संबंधित पदाधिकारी अपने निर्धारित कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहेंगे और उपभोक्ताओं की समस्याएं सुन उसके समाधान की दिशा में कार्रवाई करेंगे. विद्युत कार्यपालक अभियंता भभुआ शशिकांत कुमार ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक तथा शुक्रवार को 3:00 बजे से 4:30 बजे तक बिजली विभाग से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों की सुनवाई की जायेगी. यह पहल बिहार सरकार के सात निश्चय-तीन कार्यक्रम के अंतर्गत सातवें निश्चय सबका सम्मान जीवन आसान (इज ऑफ लिविंग) के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इसका मुख्य मकसद आम नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली प्रशासनिक कठिनाइयों को कम करना और सरकारी सेवाओं को आम जनों के लिए और अधिक सुलभ बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel