15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कमिशनिंग व सीलिंग कार्य पूरा, 11 को मतदान

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं.

मोहनिया शहर. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मतदान में उपयोग होने वाले इवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग व सीलिंग का कार्य दो से चार नवंबर तक मोहनिया स्थित महाराणा प्रताप महाविद्यालय में संपन्न हुआ. प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार, द्वितीय व पूरक रैडमाइजेशन के बाद 443 बैलेट यूनिट, 430 कंट्रोल यूनिट तथा 450 वीवीपैट मशीनें आवंटित की गयी थीं. कमिशनिंग व परीक्षण के उपरांत उपलब्ध मशीनें क्रमशः 416 बीयू, 402 सीयू व 416 वीवीपैट रहीं. कमिशनिंग के दौरान वीवीपैट में सिंबल लोडिंग, बैलेट यूनिट में मतपत्र चिपकाना, कंट्रोल यूनिट में बैटरी इंस्टॉलेशन व कैंडिडेट सेटिंग का कार्य इसीआईएल की तकनीकी टीम की देखरेख में किया गया .रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि मतपत्र पर सातवें नंबर पर नोटा का विकल्प उपलब्ध है. सभी उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरों सहित मतपत्र तैयार किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत 5% इवीएम व वीवीपैट मशीनों पर 1000-1000 वोट डालकर मॉक पोल कराया गया. यह प्रक्रिया प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में की गयी. मॉक पोल के बाद वीवीपैट पर्चियों से मिलान कर सत्यापन किया गया, जिसमें सभी मशीनों में वोट सही पाये गये. इसके बाद मॉक पोल डाटा हटाकर सभी मशीनों को सील कर वज्रगृह में सुरक्षित रख दिया गया. व्रजगृह को भी प्रत्याशियों की उपस्थिति में सील किया गया है. चुनाव पदाधिकारियों के अनुसार मतदान के दौरान शांति, पारदर्शिता वप पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित की जायेगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान 11 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel