प्रतिनिधि, चांद राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में समुचित दवा व डॉक्टर आदि की व्यवस्था का प्रावधान है. लेकिन, मानव बल की कमी के चलते यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएसपी चांद में छह ड्रेसर का पद स्वीकृत है, लेकिन एक भी ड्रेसर यहां तैनात नहीं हैं. ऐसे में जब किसी तरह की कोई दुर्घटना होती है, तो उस स्थिति में एएनएम, जीएनएम और अन्य स्टाफ ड्रेसर का काम करते हैं. इस संबंध में इलाज के लिए सीएचसी चांद आये रामप्यारे प्रसाद, रंगलाल बिंद, गोविंद प्रसाद आदि अन्य लोगों ने कहा कि अस्पताल में दवा, जांच सुविधा के साथ समुचित मानव बल की व्यवस्था रहनी चाहिए. पर, ड्रेसर के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है. खासकर किसी दुर्घटना में घायल हुए मरीज को इलाज के लिए ड्रेसर के नहीं रहने से इंतजार करना पड़ता है, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिये. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चांद डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि ड्रेसर के छह पद स्वीकृत हैं, लेकिन सीएचसी चांद में एक भी ड्रेसर कार्यरत नहीं हैं. इसके लिए कई बार जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ पत्राचार किया गया है. लेकिन, अबतक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

