अधौरा में विश्व आदिवासी दिवस पर समारोह का आयोजन प्रतिनिधि, अधौरा. प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर कैमूर में पहली बार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आथन पंचायत के दुगघा गांव के उरांव समाज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. आदिवासी दिवस पर समाज के लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया. इस दौरान सबसे पहले प्रभात फेरी निकाली गयी, उसके बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिसके बाद सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के कार्यों को याद करते हुए सभी युवा समाज को इनके विचारों पर चलने का दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही ललित भगत ने सासाराम चेनारी व चैनपुर विधानसभा के सभी प्रखंडों को मिला कर जनजाति विकास प्राधिकरण के गठन की मांग राज्य सरकार से की. वहीं आदिवासी समाज के लोगाें ने रोहतास गढ़ किला को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की. इस दौरान मंच की अध्यक्षता सुदामा उरांव व संचालन राधेश्याम सिंह खरवार ने किया. इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोगों को मंच पर सम्मानित भी किया गया. सम्मानित अतिथियों में विश्वनाथ तिर्की, समाजसेवी झारखंड, रामसेवक खरवार एससी-एसटी आयोग के पूर्व सदस्य, जिला परिषद राजू खरवार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशुन देव उरांव, राकेश उरांव, महेश उरांव, महावीर उरांव, अशोक उरांव, रमायन सिंह खरवार, सोमनाथ उरांव, रामचन्द्र सिंह खरवार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

