दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्णपुरा पंचायत के डिड़खिली में फाइलेरिया रोग की पहचान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामवासियों में फाइलेरिया रोग की पहचान कर समय पर रोकथाम व उपचार सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम के दौरान सीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव, बीसीएम आशुतोष कुमार प्रभाकर के अलावा बीएम, सीएचओ, लैब टेक्नीशियन, पीरामल के कमलेश कुमार, आशा आदि स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. सोमवार की रात 8:30 से 10:30 बजे तक चलाये गये इस नाइट ब्लड सर्वे अभियान में 144 लोगों के ब्लड सैंपल लिया गया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव, लक्षणों की पहचान व नाइट ब्लड सर्वे की महत्ता के बारे में जानकारी दी. सर्वे में अधिक से अधिक भागीदारी हेतु लोगों को प्रेरित किया. ँ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

