22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति होती कमजोर

खजुरा व सोनरा गांव में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन

खजुरा व सोनरा गांव में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पसाई पंचायत के खजुरा व बेलांव पंचायत के सोनरा गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विभाग एटीएम रौशन कुमार ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन व रबी सीजन के वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है, इसलिए इसके बेहतर प्रबंधन पर किसानों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि रबी फसल की बुआई के समय दलहन और तेलहन की खेती पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गेहूं व धान की लगातार खेती से भूमि एक ही अवस्था में बनी रहती है, जबकि दलहन लगाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहती है. दलहन फसल कम समय में भी तैयार होती है और अगली फसल के लिए पर्याप्त समय मिलता है, जिससे खेती चक्रीय रूप से संतुलित रहती है. किसानों को सरसों, गेहूं, मटर और चना की वैज्ञानिक पद्धति से बुआई के सरल तरीके भी बताये. इसके साथ ही आत्मा एटीएम अमन कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पोषक तत्व प्रबंधन तथा आत्मा योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. किसानों को प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान पाठशाला आदि विषयों की विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रखंड कृषि उद्यान पदाधिकारी सूरज कुमार ने उद्यान विभाग की योजनाओं, कृषि विभाग के योजना से संबंधित जानकारी सहित बीज वितरण आदि की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान दर्जनों पुरुष व महिला किसान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel