=शहर के एलआइसी ऑफिस व कचहरी गेट के समीप की घटना, पुलिस कर रही जांच भभुआ सदर. शहर में सक्रिय शातिर बाइक चोर गुरुवार को एक ही दिन भभुआ मोहनिया-सड़क स्थित एलआइसी भवन के बाहर और कचहरी गेट से भाजपा जिला महामंत्री और बिनोबा नगर के रहनेवाले एक व्यक्ति की बाइक उड़ा ले गये. बाइक चोरी जाने के मामले में पीड़ितों ने नगर थाने में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. एलआइसी ऑफिस के बाहर से हुई बाइक चोरी के संबंध में विनोबा नगर अधौरा निवासी सुभाष राम ने बताया कि एलआइसी ऑफिस के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी और काम से अंदर स्थित एक प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में चला गया. लेकिन जब लौट के बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. उधर कचहरी के बाहर से चोरी गयी बाइक के संबंध में भाजपा जिला महामंत्री और शहर के वार्ड 17 निवासी संतोष खरवार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह गुरुवार को सुबह 10.50 बजे कचहरी के समीप व एसपी आवास के ठीक सामने अपनी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक लगाकर कचहरी में चले गये थे. लेकिन थोड़ी देर बाद ही जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब हो चुकी थी. काफी खोजबीन और पूछताछ करने के बावजूद उनके बाइक का पता नहीं चला. गुरुवार को दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी की इन दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

