21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाटा बाजार में दुकान के सामने खड़ी बाइक की चोरी

बाइक चोरी का नया मामला हाटा से सामने आया है, जहां दुकान के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने गायब कर दिया.

चैनपुर. चैनपुर थाना क्षेत्र में आये दिन होने वाली बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हो चुके हैं, जबकि पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. बाइक चोरी का नया मामला हाटा से सामने आया है, जहां दुकान के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने गायब कर दिया. बाइक चोरी की इस घटना के बाद हाटा बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. दिये गये आवेदन में सूरज कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें वाराणसी में जरूरी काम से जाना था, इसलिए वह अपनी दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर वाराणसी चले गये. उन्होंने बताया कि जब वाराणसी से वापस आया तो देखा की बाइक वहां नहीं है. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला. उन्होंने बताया इसके बाद वह नगर पंचायत कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किये तो पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति बाइक को ले जा रहा है. दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि उनकी बाइक लाल रंग की हीरो ग्लैमर है जिसका नंबर बीआर 45 के 8879 है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर बाइक को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel