प्रतिनिधि, मोहनिया सदर.
नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित शारदा ब्रजराज पोखरा पर बनाये जाने वाले छठ घाट का बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आलोक कुमार और इओ सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष लखन पासवान भी मौजूद थे. पोखरा में पानी के गहराई की जांच की गयी और सुरक्षा को देखते हुए निर्देश दिया कि गहरे पानी में कोई प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए नगर पंचायत की ओर से पोखरा में बैरिकेडिंग की जायेगी. साथ ही बताया कि पोखरा पर पहुंचने को लेकर सभी तीन रास्तों की साफ -सफाई की व्यवस्था भी नगर पंचायत से की जायेगी. छठ पूजा कमेटी की ओर से व्रतियों को सभी प्रकार की सुविधा देने के लिए आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही पूजा कमेटी को बीडीओ ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर पूरी तरह तैयार रहेंगे, इसके अलावे अवारी नदी घाट का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार और नगर स्वच्छता पदाधिकारी कृति शुक्ला भी मौजूद रहीं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नदी घाट पर भी नगर पंचायत की ओर से बैरिकेडिंग की जायेगी और नदी घाट पर पहुंचने वाले रास्ते की साफ सफाई भी करायी जायेगी, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इधर, छठ व्रतियों ने भी अभी से ही नदी घाट पर अपना स्थान चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

