स्वस्थ जीवन जीने के लिए मन का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी भभुआ सदर. मानसिक स्वास्थ्य की समस्या के समाधान को लेकर सदर अस्पताल से मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांति कुमार मांझी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी, डॉ सत्यस्वरूप, डॉ राजनारायण और मानसिक स्वास्थ्य इकाई की सलाहकार भावना गुप्ता आदि उपस्थित रहे. रैली में नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. मानसिक सलाहकार भावना गुप्ता ने बताया कि यह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकलने का उद्देश्य की लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाये, लोग अपना मानसिक ख्याल रखें. लोगों को यह बताया जा रहा है कि वह मानसिक स्वास्थ्य की नियमित जांच कराते रहे और यदि सामान्य जिंदगी में कोई असामान्य घटनाएं होती है, तो तत्काल मानसिक चिकित्सक से जरूर मिले. सदर अस्पताल में मानसिक इकाई विभाग स्थापित है, वहां संपर्क करें और इलाज कराये. स्वस्थ जीवन जीने के लिए मन का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि उपलब्ध कराये गये नंबर पर लोग फोन कर अपनी गोपनीय जानकारी भी दे सकते हैं. लोगों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग स्वस्थ जीवन बिता सके. मानसिक ख्याल रखना ही स्वस्थ जीवन जीने का उपाय है. उन्होंने बताया कि मानसिक बीमारी के कई लक्षण होते हैं चिड़चिड़ापन, अनिद्रा तनाव, सामान्य जीवन में असामान्य व्यवहार करना यह सब मानसिक बीमारी के लक्षण है. मानसिक बीमारी को छुपा कर ना रखें, विशेषज्ञ चिकित्सक से मिलकर उसका निदान कराएं. उन्होंने आम जनमानस को भी बताया कि वे अपने आसपास के लोग जो मानसिक बीमारी से ग्रसित है उनके परिजनों को मानसिक इलाज के लिए जागरूक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

