भभुआ शहर.
सरकार की ओर से छात्रों के हित में चलायी जा रही युवा शक्ति बिहार प्रगति कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडेंट्स कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी अब पंचायतस्तर तक पहुंचाने के लिए डीआरसीसी विभाग सक्रिय हो गया है. इसके तहत जिला निबंधन परामर्श केंद्र संसाधन केंद्र भभुआ की ओर से बुधवार को भभुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित बहुअन पंचायत में शिविर लगाकर छात्रों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया कि योग्य छात्र-छात्राएं अपनी आगे की पढ़ायी बीटेक, मेडिकल, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग जैसे आदि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. अपने भविष्य को संवार सकते हैं, शिविर में लाभ लेने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और पात्रता मानदंड के बारे में भी विस्तार से बताया गया. मौके पर सहायक प्रबंधक ब्रजेंद्र कुमार, सिंगल विंडो ऑपरेटर रौशन कुमार, शशि प्रकाश शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

