19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 अगस्त को किसान महासम्मेलन,

किसान प्रकोष्ठ ने शुरू की गांवों में नुक्कड़ सभाओं की शाखी

भभुआ.

राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के नेतृत्व में 16 अगस्त को आयोजित किसान महासम्मेलन को लेकर गांव-गांव नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. इनमें किसानों को महासम्मेलन में पहुंचने और अपनी समस्याएं उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मंगलवार को जिगनी, दामोदरपुर, बुलवडिया, बिठवार, मनिहारी, खनांव सहित अन्य गांवों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित हुईं, जिनमें बताया गया कि जो किसानों की बात करेगा, वही देश में शासन करने का अधिकार रखता है. जिला किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव अक्षय कुमार कुशवाहा ने बताया कि किसान महासम्मेलन और स्वागत समारोह शनिवार, 16 अगस्त को मनिहारी पंचमुखी मोड़ बाजार में दोपहर दो बजे से होगा. इसमें किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कृषि मंत्री व राजद सांसद सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता, पिछड़ा वर्ग के सदस्य बीरेंद्र सिंह कुशवाहा समेत अन्य नेता भाग लेंगे. यह आयोजन किसानों के मुद्दों को सामने लाने और समाधान के लिए प्रयासों का महत्वपूर्ण मंच होगा. किसानों को निष्कासित किए बिना उनकी समस्याओं को सुने जाने की अपील भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel