फोटो 10 मतदान करने के लिये लोगों को जागरूक करती आंगनबाड़ी सेविकाएं भभुआ नगर. जिले में जिला प्रशासन द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले सभी मतदान केंद्रों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक सहित अन्य माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी की भूमिका के बारे में जागरूक किया जा रहा है. अधिकारियों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में रैली, नुक्कड़ नाटक और जनसंवाद का आयोजन लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हो. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया हर मतदाता को निर्भय होकर मतदान केंद्र तक पहुंचने की सुविधा और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. प्रशासन का यह प्रयास है कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रहे और जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मतदान हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

