फोटो 14 पुरुष नसबंदी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक होते चांद. शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड में पुरुष नसबंदी पखवारा के संदर्भ में प्रखंड स्तरीय बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार और प्रखंड विकास अधिकारी मोहम्मद हदीद खान ने की. बैठक में प्रखंड परियोजना अधिकारी जीविका, प्रखंड बाल विकास अधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड बीसीएम, यूनिसेफ, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कैमूर तथा सभी सभा आशा फेसिलिटेटर उपस्थित रहे. विस्तार से चर्चा करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. नसबंदी कराने में लाभार्थी को 3000 रुपये और साथ ही इसके लिए प्रोत्साहित करने वालों को 400 रुपये सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाती है. बंध्याकरण कराने पर महिला लाभार्थी को 2000 रुपये और प्रोत्साहित करने वाले को 300 रुपये को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसके लिए गांव-गांव में चौपाल का आयोजन करने की जरूरत है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी लाभार्थियों के साथ चर्चा की जाये. साथ ही फील्ड में विजिट कर लोगों से बात करने और जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीसीएम कल्पना कुमारी, आशा फेसिलिटेटर लक्ष्मी देवी, जामवंती देवी सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

