33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में ATM लूट: बाइक सवार अपराधियों ने पहले गार्ड को मारी गोली, फिर 13 लाख रुपए और 2 बंदूकें छीनकर हुए फरार

कैमूर के पूरब पोखरा के पास व्यस्ततम बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अपराधियों द्वारा गार्ड की गोली मारकर हत्या के बाद 13 लाख रुपया लूट लिया गया.

बिहार में अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देने लगे हैं. अपराधियों ने शनिवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे कैमूर जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिये है. कैमूर के पूरब पोखरा के पास व्यस्ततम बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से अपराधियों द्वारा गार्ड की गोली मारकर हत्या के बाद 13 लाख रुपया लूट लिया गया. लूटेरों द्वारा एटीएम में कैश डाले जाने के दौरान उक्त घटना को अंजाम दिया गया. कैश लूटने के बाद गोली मारे गये गार्ड का बंदूक एवं कैश वैन में मौजूद एक अन्य गार्ड का बंदूक भी लूट कर बड़े आराम से चलते बने. ब्लू रंग की एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के दौरान चार राउंड फायरिंग की गयी. जिसमें एक से दो गोली गार्ड को मारी गयी और दो से तीन गोली हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गये. लूटेरों द्वारा जिस गार्ड की गोली मारकर हत्या की गयी वह बेलांव थाना क्षेत्र के कटकरा गांव निवासी स्व. बबन चौबे के पुत्र भानू प्रकाश चौबे है.

गार्ड की हत्या कर दिनदहाड़े बैंक कैश वैन से 15 लाख की लूट

गुरुवार को दोपहर के लगभग डेढ़ बजे के आसपास कैश वैन से कैश मैनेजमेंट सर्विस के दो लोग दीपक कुमार सिंह एवं राजीव रंजन सिंह सिक्युरिटी एजेंसी के दो हथियार से लैस गार्डों के साथ पूरब मुहल्ला चौक के पास स्थित पीएनबी के एटीएम में 13 लाख रुपया डालने पहुंचे थे. सीएसएम के दो लोग बक्से में कैश लेकर एटीएम के अंदर प्रवेश कर गये और एटीएम को बाहर से शटर गिरा दिया. इसी बीच बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे और एटीएम के पास मौजूद गार्ड भानू प्रकाश के पीछे से जाकर उनके आंख में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और उनका हथियार छिनने लगे. वे इसका विरोध कर रहे थे कि इसी बीच लूटेरों द्वारा उनके सीने में गोली मार दी गयी और उनका हथियार ले लिया.

Also Read: बिहार में फसल योजना के लिये चार फसलों का होगा रजिट्रेशन, सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश
अपराधियों ने पहले गार्ड को गोली मारी फिर घटना को दिया अंजाम

इसके बाद एटीएम का शटर उठा अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर दोनों सीएमएस के कर्मियों को बाहर निकाल बक्से के अंदर बैग में रखा 13 लाख रुपया लेकर चलते बने. थोड़ी दूर पर खड़ी कैश वैन में गये और उसमें से भी एक बैग और दूसरे गार्ड का हथियार लेकर उसी बाइक से फायरिंग करते हुए कुदरा रोड से कैमूर स्तंभ बाइपास के रास्ते फरार हो गये. बीच में बाइपास रोड पर दोनों गार्ड के हथियार को फेंक दिया. लूटेरों को फरार होने के बाद गोली लगे गार्ड भानू प्रकाश चौबे को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें