होटलों, ढाबों, धर्मशाला व लॉज में एक साथ छापा, कमरों व सामान की सख्ती से जांच =कागजातों सहित होटलों के कमरों की ली गयी तलाशी, ठहरे लोगों से की गयी पूछताछ फोटो.1मोहनिया स्थित होटल में कमरे और ठहरे व्यक्ति की जांच करती पुलिस भभुआ सदर. आज गुरुवार को भभुआ के पटेल कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मतदान के दिन 11 नवंबर करीब आने के साथ ही जिले की पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. बुधवार देर रात कैमूर पुलिस ने बाहरी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर जिले के भभुआ, मोहनिया सहित सभी जगहों पर स्थित आवासीय होटलों, ढाबों और धर्मशाला व लॉज आदि में एक साथ छापा मारा. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि, धन-बल या बाहरी व्यक्तियों के ठहराव को रोकने के उद्देश्य से भी यह अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने होटलों पर पहुंच वहां रुकने वालों की इंट्री रजिस्टर का निरीक्षण किया और साथ ही ठहरने वालों के आई कार्ड भी देखे. होटलों में ठहरे लोगों के कमरों और उनके साथ रहे सामानों की भी सख्ती से जांच की. वहीं, होटल संचालकों को भी सख्त निर्देश दिये गये कि जो लोग होटल में रुकने आ रहे हैं, उनकी जानकारी प्रतिदिन थाने पर दी जाये. इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो तुंरत पुलिस को इसकी सूचना करें. =जिले में आपराधिक तत्वों पर पुलिस रख रही नजर एसपी हरिमोहन शुक्ल ने बताया कि जिले में आपराधिक विचार वाले तत्वों पर पुलिस नजर बनाये हुए है. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार अपना कार्य कर रही है. इसलिए 11 नवंबर मतदान और फिर 14 नवंबर के बाद भी शांति भंग करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जायेगा. ऐसे अपराधी तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं, आदतन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा सकती है. इसी प्रकार वारंटियों की धर पकड़ भी पुलिस ने तेज कर दी है. साथ सभी प्रकार के अवैध धंधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. =जिले के प्रवेश मार्गों पर भी पुलिस रख रही चौकस नजर इधर, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस चुनाव कराने के लिए जिले में भेजे गये अर्धसैनिक बलों के साथ यूपी से लगती सीमा क्षेत्रों के अलावे सभी प्रवेश मार्गों पर सख्त नजर रखे हुए है. प्रत्येक दिन स्टैटिक पॉइंट पर तैनात अधिकारियों की ओर से सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

