12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठेले पर चाउमीन खा रहे व्यक्ति से मारपीट

थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में ठेला पर चाउमीन खा रहे एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मारपीट की

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में ठेला पर चाउमीन खा रहे एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घायल युवक हाटा बाजार निवासी विक्की प्रसाद का पुत्र अनूप कुमार बताया गया है. अनूप ने चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह हाटा मिडिल स्कूल के सामने सत्येंद्र कुंज की दुकान पर अपनी बाइक लगाकर चाउमीन खा रहा था. इसी दौरान गोपाल यादव के दो पुत्र, संदीप यादव उर्फ बादाम यादव और सुदामा यादव वहां पहुंचे और उसकी बाइक हटाने के लिए बोले. अनूप ने कहा कि वह चाउमीन खाकर बाइक हटा देगा, लेकिन इसी बात को लेकर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. अनूप के अनुसार, मना करने पर दोनों ने हाथ में रॉड लेकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके साथ ही दोनों ने कट्टा लहराते हुए अनूप के गले से सोने की चैन छीन ली. जब आसपास लोग जमा होने लगे, तो कट्टा लहराकर आरोपी वहां से फरार हो गये. इस मामले के संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel