श्रीमती उदासी देवी अखलासपुर विद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिता
भभुआ नगर.
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से वन्यजीव सप्ताह मनाया जा रहा है. वन्य जीव सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को श्रीमती उदासी देवी प्लस टू विद्यालय अखलासपुर में पेंटिंग व चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नौवीं की छात्रा अनन्या चौबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो दूसरा स्थान सिवानी कुमारी और तीसरा स्थान कक्षा 10वीं की छात्रा निहारिका कुमारी ने प्राप्त किया. इधर, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक विष्णुशंकर उपाध्याय ने प्रमाणपत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

