15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भैंस चरा रहे अधेड़ की नदी में डूबने से मौत

KAIMUR NEWS.शुक्रवार की शाम सुअरन नदी के गहरे पानी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के टोड़ी पंचायत अंतर्गत नई बस्ती गांव निवासी स्व. सरजू मल्लाह का पुत्र कैलाश मल्लाह बताया गया है.

सुअरन नदी में डूबने से टोड़ी पंचायत अंतर्गत नई बस्ती के कैलाश मल्लाह की गयी जान

प्रतिनिधि, भगवानपुर.

शुक्रवार की शाम सुअरन नदी के गहरे पानी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के टोड़ी पंचायत अंतर्गत नई बस्ती गांव निवासी स्व. सरजू मल्लाह का पुत्र कैलाश मल्लाह बताया गया है. डूबने की घटना टोड़ी गांव से बहने वाली सुअरन नदी (सुवर्णा नदी) वाले एक घाट की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई रामविलास पासवान व बेटे रामाशंकर मल्लाह ने बताया कि कैलाश मल्लाह टोड़ी गांव निवासी पंचम दुबे के भैंसों की चरा रहे थें, इसी क्रम में शुक्रवार करीब तीन बजे उनकी दो भैंस नदी के उस पार (पश्चिमी हिस्से में) चली गयी. जिसको इस पार लौटाने के चक्कर में वह नदी को पार करने लगे, लेकिन गहरे पानी में डूब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. यह हादसा नदी में आयी बाढ़ की वजह से हुई है. कैलाश मल्लाह के छोटे भाई और बेटे ने बताया कि उनको तैरने नहीं आता था, अन्यथा उनकी जान बच भी सकती थी. इस दौरान शुक्रवार की शाम से लेकर देर रात तक नदी के विभिन्न हिस्सों में कैलाश मल्लाह की काफी खोजबीन की गयी, मगर उनका कहीं सुराग नहीं लग सका. आखिरकार शनिवार की सुबह उनका शव सुअरन नदी के भगवानपुर हिस्से में स्थित बंगलवा घाट में तैरती मिली. जहां थानेदार प्रमोद कुमार व सब इंस्पेक्टर अभय कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकलवा अंत्य परीक्षण के लिये सदर अस्पताल भिजवा दिया.

जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को बंधाया ढांढस

इस मौके पर भगवानपुर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र पांडेय, टोड़ी पंचायत के मुखिया कमलेश शर्मा, सरपंच महबूब अंसारी, बीडीसी प्रतिनिधि मोतीलाल राम, मत्स्य विभाग के प्रखंड अध्यक्ष बसरोपन मल्लाह, गोताखोर नागेंद्र मल्लाह और वार्ड सदस्य सरफुद्दीन अंसारी परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे.

आपदा विभाग से मिलने वाले मुआवजे की मांग

मुखिया कमलेश शर्मा व मुखिया उपेंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है, आपदा विभाग से मिलने वाले मुआवजे के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. बताया जाता है कि मृतक का पुराना गांव दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दहला है, जहां से 1966 में पड़ने वाले अकाल के दौरान उनका परिवार टोड़ी गांव में आया था, वर्तमान में उनका परिवार टोड़ी पंचायत के नई बस्ती गांव में रह रहा है, जहां से संबंधित उनका पहचान पत्र और आधार कार्ड भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel