प्रशासन की सख्ती, अब एनएच-19 पर नहीं खड़े रहेंगे यात्री वाहन दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी कुदरा. स्थानीय प्रखंड के पुसौली बाजार स्थित एनएच-19 सड़क के किनारे वर्षों से फैले अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क की दोनों ओर ठेला दुकान, मुर्गा-मीट की दुकानें और विभिन्न प्रकार के अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटावा दिया गया. इसके साथ ही सख्ती से निर्देश दिया गया है कि अब एनएच-19 पर एक भी वाहन खड़े नहीं रहेंगे, सभी सर्विस सड़क पर ही खड़े रह सकते हें. जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पूर्व कुदरा के प्रभारी सीओ द्वारा सभी दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में साफ कहा गया था कि 28 नवंबर तक सभी लोग स्वेच्छा से अपने अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 29 नवंबर से प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. लेकिन, इस चेतावनी के बाद कुछ दुकानदारों ने तो खुद ही अपने ठेला दुकान व मुर्गा-मीट की दुकानें हटा ली थी, लेकिन कई लोग इस नोटिस को नजरअंदाज कर अब भी सड़क किनारे अपनी दुकानें जमाये बैठे थे. निर्धारित तारीख के अनुसार शनिवार की दोपहर कुदरा सीओ, कुदरा थाने की टीम में शामिल महिला व पुरुष पुलिस बल, अधिकारियों तथा जेसीबी मशीन के साथ पुसौली बाजार पहुंचे और मौके पर पहुंचते ही टीम ने सड़क किनारे किये गये सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरू कर दिया, जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाये गये सभी अवैध ढांचों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही ठेला दुकानाें के अलावा लकड़ी के बने अस्थायी निर्माणों को भी ध्वस्त कर हटा दिया गया. इस अभियान के दौरान एनएच-19 के किनारे बिखरे मलबे को भी जेसीबी की मदद से हटाया गया और पूरी सड़क व सर्विस लेन को साफ किया गया. साथ ही प्रशासन ने बाजारवासियों व अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. #सर्विस सड़क के किनारे ही खड़े होंगे वाहन पुसौली बाजार स्थित एनएच-19 पर प्रतिदिन खड़े होने वाले ऑटो और अन्य यात्री वाहनों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. शनिवार को कुदरा के प्रभारी सीओ की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची टीम सड़क किनारे अनियमित रूप से खड़े रहने वाले सभी वाहनों को हटवा दिया. इस दौरान निर्देश दिया गया कि अब एनएच-19 पर किसी भी बस या यात्री वाहन को खड़ा नहीं किया जायेगा. सभी ऑटो, बस व पिकअप अब सर्विस सड़क के किनारे ही खड़े होंगे. साथ ही सभी बस संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे सड़क किनारे यात्रियों को बैठाने-उतारने का कार्य बंद कर दें और इसके लिए तय स्थान का ही उपयोग करें. मालूम हो एनएच-19 अत्यंत व्यस्त मार्ग है और यहां वाहनों के खड़े होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती थी, साथ ही रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती थी. # एनएचएआइ ने की एनएच की जमीन की मार्किंग शनिवार को पुसौली बाजार में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान एनएचएआइ के कर्मियों द्वारा दोनों तरफ एनएच की जमीन की मार्किंग की. यहां सीओ द्वारा शख्स निर्देश दिया गया कि जहां तक एनएच की जमीन है, उस जमीन में किसी भी तरह का अतिक्रमण किसी द्वारा किसी भी हालत में नहीं किया जायेगा. साथ ही इस दौरान एनएच की जमीन पर कई जगह अतिक्रमण पाया गया, तो तत्काल उसे जेसीबी की मदद से हटा दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही और अतिक्रमणकारियों में हड़कंच मचा रहा.. बता दें की यह पहली बार ऐसा देखा गया कि अतिक्रमण के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गयी है, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिली है. # क्या कहते हैं प्रभारी सीओ इस संबंध में प्रभारी सीओ नारायण कुमार ने बताया की एनएचएआइ की शिकायत आयी थी कि पुसौली बाजार में एनएच 19 की सर्विस सड़क की दोनों तरफ अस्थायी तौर पर दुकानें लगा अतिक्रमण किया गया है, जिसके आलोक में एसडीएम के निर्देश पर सभी दुकानदारों को दुकान हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था. तय तिथि शनिवार को पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद अब सभी ऑटो व इ-रिक्शा आदि अब सर्विस सड़क पर ही खड़े होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

